उत्तरकाशी : सीडीओ ने किया नौगांव ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास व मनरेगा सहित अन्य कार्यों का स्थलीय निरिक्षण

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

बड़कोट /उत्तरकाशी

आज बुद्धवार को नौगांव विकास खंड के मणपा कोटी गंगटाडी़ व सरनौल में मनरेगा के अंन्तर्गत गांवों के सम्पर्क मार्गों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के भवनों का मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने स्थलीय निरीक्षण किया l उन्होंने पात्र लाभार्थियों को रसोई सामग्री हेतु आहुतेक धन राशि चेक के माध्यम से वितरण करने के निर्देश सख्ती से ग्राम विकास अधिकारी को दिये l

इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में विकासत्मक कार्यों पर जोर देते हुये विकास खंड स्तरीय अधिकारियों को मॉनिटरिंग व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये l सरनौल में आमता योजना के अंन्तर्गत मत्स्य पालन केन्द्र का का भी उन्होंने जायजा लिया l परियोजना प्रबंधक रीप को निर्देशित करते हुये कहा कि मत्स्य केन्द्र में एक्टिव महिलाओं समूहों को भी जोड़ा जाये l ताकि महिलाएं आत्मनिर्भरता के तहत लखपति दीदीयों की श्रेणी में अग्रसर हो सके l

मुख्य विकास अधिकारी ने सरनौल में नव निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र में बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ व सम्पर्क मार्गों में आवश्यक जगहों पर रेलिंग लगाने को लेकर ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया l

इस दौरान उन्होंने मणपा कोटी में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया l सरोवर में स्वच्छता बनाये रखने तथा बोर्ड लगाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिये l अमृत सरोवरों को स्वरोजगार व पर्यटन से जोड़ने के अभिनव प्रयास किये जाने को लेकर भी उन्होंने निर्देशित किया lतत्पश्चात उन्होंने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चपटाडी़ में स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाएं देखी l चिकित्साधिकारी को चिकित्सालय में साफ-सफाई व चिकित्सा इकाइयों को सुदृढ़ रखने के जरूरी निर्देश दिये l

वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत सिड़क में नव निर्मित पंचायत भवन में पेयजल सुचारू व छतरी में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र में गुणवत्ता के साथ ससमय अंन्तर्गत कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिये l

इस मौके पर उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी, खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *