उत्तरकाशी : जिले के विभिन्न विकास खंडो में सुनियोजित रूप से कलस्टर के अनुरूप विकसित किये जायेगें क्षेत्र : सी डी ओ

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

उत्तरकाशी

जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर उद्यान, मत्स्य, विद्युत, सिंचाई, शिक्षा स्वास्थ्य, उद्योग, पशुपालन, लीड बैंक, उरेडा, डेरी – विकास, एनआरएलएम, सिंचाई, जल निगम, आदि विभागीय अधिकारियों की मुख्य विकास अधिकारी एस०एल० सेमवाल ने समीक्षा बैठक ली l

बैठक में उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि जनपद में ऐसे कलस्टर चयनित कियें जायें, जिनमें विकास योजनाओं के साथ-साथ अन्य अपेक्षित कार्यों को भी मजबूती प्रदान हो l कहा कि सम्बंधित विभागीय अधिकारी समयबद्धता से जनकल्याणकारी योजनाओं को पूर्ण करें l मिशन इन्द्र धनुष योजना, जन आरोग्य योजना मातृ वंदना योजना, विश्व कर्मा योजना, सक्षम आंगनबाड़ी पोषण अभियान, केसीसी, हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पलायन रोकथाम आदि सम्बंधित विभागों की जन उपयोगी योजनाओं में किये जाने वाले कार्यों की उपलब्धियों का अभिनव रूप से प्रस्तुतिकरण किया जाये l

उन्होंने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जनपद के विभिन्न विकास खंडो में क्षेत्र वासियों को लाभान्वित की दिशा में क्या – क्या लाभ प्रदान किये जा रहे है, इस ओर अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन तन्मयता से करें l

ऐसे प्रयासों को योजनाओं में सम्मिलित करने को कहा जिनसे समावेशी विकास की अवधारणा को विशेष पहचान मिले l

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी बीएस रावत, परियोजना निदेशक अजय सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा रॉकी कुमार, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *