उत्तरकाशी : जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत 1991 छात्र-छात्राओं व विद्यालय कार्मिकों को दी भूकंप संबंधित जानकारी

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

उत्तरकाशी

 

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान मे एसडीआरएफ एवं लो०नि०वि० उत्तरकाशी सहित संयुक्त रूप से एक दिवसीय भूकम्प संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को मसीह दिलासा स्कूल तिलोथ उत्तरकाशी,के परिसर मे 1991 छात्र-छात्राओं,विद्यालय कार्मिकों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। मस्तान भण्डारी मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबन्धन, दुर्गेश रतूडी एसडीआरएफ एवं मुकुल सेमवाल सहायक अभियंता लो०नि० वि० के नेतृत्व तथा क्यूआरटी टीम के सहयोग से उक्त भूकम्प सम्बन्धी जन जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान भूकम्प पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी, इंप्रोवाइज् मेथड ऑफ़ स्टेचर मेकिंग/मैन्युअल, प्राथमिक उपचार/ सी.पी.आर , भूकम्प अवरोधी तकनीक द्वारा भवनों के निर्माण एवं राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र( आपदा) के टोल फ्री नम्बरों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के दौरान प्रयोगात्मक रूप से भी संचालित कराया गया। कार्यकम के मध्य भूकम्प संबंधी जन जागरूकता के पंपलेट भी छात्र-छात्राओं/ कार्मिकों को अधिक जानकारी अर्जित करने हेतु वितरण किए गए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर सौमिनी भी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *