उत्तरकाशी : तहसील परिसर में हुआ दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

बड़कोट/उत्तरकाशी

तहसील परिसर में दिव्यांग जनों के ससक्तिकरण हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया!
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के विकास एवं सुगम्य पहुंच सुनिश्चित करने हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन तहसील परिसर, बड़कोट में किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार खजान सिंह असवाल ने अपने संबोधन में दिव्यांगजनों के अधिकारों, सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रशासन का कर्तव्य है कि सभी दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए और उन्हें सुगम्य वातावरण प्रदान किया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि तहसील स्तर पर दिव्यांगजन किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु बेझिझक संपर्क कर सकते हैं।इस अवसर पर सुनील रावत सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार से उन्हें सुविधाजनक व सुगम्य वातावरण प्रदान किया जा सकता है।

श्रीमती विजय लक्ष्मी जोशी ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र एवं निजी संगठनों द्वारा दिव्यांग कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और बताया कि ये संस्थान किस प्रकार से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता कर रहे हैं।हरदयाल रावत ने Yes to Access ऐप के बारे में जानकारी दी, जिससे दिव्यांगजन अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उनकी सुगम्यता सुनिश्चित की जा सकती है।
सुरेंद्र रावत ने दिव्यांगजनों के अधिकारों एवं उनके सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।सुगम्य यात्रा के समापन पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत एवं प्रबंधक, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उत्तरकाशी, श्रीमती विजय लक्ष्मी जोशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस सुगम्य यात्रा को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करना एवं उनके लिए सुगम्य परिवेश सुनिश्चित करना था। सभी उपस्थित अतिथियों ने अपने विचार साझा करते हुए दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में नायब तहसीलदार खजान असवाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत, प्रबंधक, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उत्तरकाशी श्रीमती विजय लक्ष्मी जोशी, दिव्यांग सलाहकार बोर्ड एवं डीएमटी के सदस्य सुरेंद्र रावत , विजय पब्लिक स्कूल समिति के प्रबंधक वीरेंद्र दत्त जोशी , जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से अंबिका व नौगांव विकासखंड के दिव्यांग जन उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *