जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जैविक कृषि और पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आई सी आई सी आई फाउंडेशन द्वारा भटवाड़ी विकासखंड की नौ ग्राम पंचायतों में 250 किसानों को वर्मी खाद और एजोला बेड प्रदान किए गए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर प्रोत्साहित करना, जैविक खाद के माध्यम से मिट्टी की उर्वरता बढ़ाना और एजोला घास द्वारा पशुओं के लिए पौष्टिक चारे की आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
यह कार्यक्रम आई सी आई सी आई फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर सुधीर कुमार जैन एवं विकास अधिकारी नवीन पंवार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय समन्वयक सीएफ मुकेश, भोगेंद्र और कुशाल ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
वर्मी खाद के उपयोग से किसानों की उत्पादन लागत में कमी आएगी और जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, एजोला घास से पशुओं को पोषक तत्वों से भरपूर चारा मिलेगा, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा और दूध उत्पादन में वृद्धि संभव होगी।
इस पहल से स्थानीय किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और सतत कृषि को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। किसानों ने आईसीआईसीआई फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल न केवल उनकी आजीविका को सशक्त बनाएगी, बल्कि क्षेत्र में जैविक कृषि की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।