रंवाई बसन्तोत्सव के समापन दिवस पर मीना राणा, सनी दयाल,महेंद्र चौहान के गीतों पर झूमे दर्शक

 

जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला /उत्तरकाशी

रामा सिराई व कमल सिराई के मध्य बिंदु स्थित पुरोला बाजार में आयोजित रंवाई बसंत उत्सव के समापन दिवस पर विभिन्न बोली भाषाओं के लोक गायकों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया!रंवाई बसन्तोत्सव के समापन दिवस पर मीना राणा के “छऊंटी मा कु कालू तिल” व सनी दयाल के “ओ बेबीए” महेंद्र सिंह चौहान के”जातरा बिची गोई मेरी भोजा ले” व रमना भारती के हिमाचली गानों ने धमाल मचाया ।
रंवाई बसन्तोत्सव एवं विकास मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम के साथ रविवार को समापन किया गया। समापन दिवस पर उत्तराखंड की सुर कोकिला मीना राणा व प्रसिद्ध लोक गायक सनी दयाल तथा महेन्द्र चौहान ,रमना भारती के गानों ने धूम मचाई।
रवांई बसंतोत्सव एवं विकास मेले के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के तीसरे व अंतिम दिन उत्तराखंड की प्रसिद्ध गायिका मीना राणा, महेंद्र चौहान व सनी दयाल ,रमना भारती के गानों पर दर्शक खूब झूमे। रंवाई,हिमांचली,जौनसारी, गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति पर दर्शकों ने जमकर धमाल मचाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मीना राणा के छऊंटी मा कु तिल, रूमा बिजुली, ओ साईबा, चंदरा आदि गढवाली, जौनपुरी, जौनसारी एवं रवांल्टी गानों के नाम रहा।
वही जौनसार बावर के लोक गायक सनी दयाल व महेंद्र चौहान के गाने ओ बेबीए, बीडरू मामा, घोटा सेमानिये, कोद कु कोदूवा चलाई कु साग, कर्ण महाराज की हारूल, दादा आउंदी जातिरा,कुचाया कु काप ओरे बचनू मामा, मेरी भोजा ले,आदि पारम्परिक व हिमांचली,जौनसारी गानों पर दर्शक खूब झूमे।
रवांई बसंतोत्सव एवं विकास मेले में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने मेले आयोजन पर नगर पालिका की सराहना करते हुए कहा कि समस्त रंवाई क्षेत्र के लोग इस मेले की इंतजारी करते हैं मेले रवांई की पारंपरिक संस्कृति व रीतिरिवाजों के संरक्षण व संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण है।
वही नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने मेले में सहयोग के लिए विभिन्न विभागों को प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया व सभी मुख्य अतिथि व मेहमान गायकों का आभार व्यक्त कर सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मेला संरक्षक उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान,ईओ प्रदीप दयाल, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी दिनेश चौहान,पूर्व प्रमुख लोकेंद्र रावत, राज पाल रावत पूर्व, पालिका अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, डॉ0 आर सी आर्य, डॉ0मनोज असवाल, जगदीश गुसाईं, अंकित रावत, करुणा बिष्ट,अनुराधा, टीकाराम नौडियाल, हिमश्वेता असवाल, अंकित चौहान, रितेश गोदियाल, पूनम नेगी,मनोज हिमानी आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *