उत्तरकाशी :सीडीओ ने रेखीय विभागों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश,एक सप्ताह के अंतर्गत प्रस्तुत करें योजनाओं की क्रियान्वयन रिपोर्ट

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी /प्रभारी जिलाधिकारी जय किशन ने रेखीय विभाग उद्यान, मत्स्य, पंचायतीराज, समाज कल्याण, एनआरएलएम, पशुपालन, कृषि, ग्रामीण निर्माण विभाग, कोऑपरेटिव, बाल विकास, उरेडा आदि विभागों की विभागवार गहन समीक्षा की l

समीक्षा करते हुये उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को विकास परख व रोजगार सृजनात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये l उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व पशुपालन आदि से सम्बंधित महत्वकांक्षी योजनाओं की प्रगति को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय स्तर के साथ-साथ सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी लाभप्रद योजनाओं की जानकारियां आवश्यक से रूप प्रदान की जाये l
उन्होंने सहायक परियोजना अधिकारी उरेडा को निर्देशित किया कि विकास भवन में निष्क्रिय सोलर पैनल को ठीक कराये जाने के लिये पत्राचार के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि आजीविका के क्षेत्र में ब्लाक मिशन मैनेजर के माध्यम से महिला समूहों को चयनित करके प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जाये l उन्होंने सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों से फोटोग्राफस सहित विशेष कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये l साथ ही उन्होंने परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास को पलायन रोकथाम से सम्बंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा l

तत्पश्चात उन्होंने आगामी 22 जनवरी 2024 को श्री आयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को दृष्टिगत रखते हुये अधिकारियों को कार्यक्रम भव्यता से संपादित करने के महत्वपूर्ण निर्देश दिये l उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को जनपद की समस्त ग्राम सभाओं में वृहद रूप से स्वच्छता अभियान संचालित करने के निर्देश दिये साथ समस्त ग्राम सभाओं से स्वच्छता अभियान की फोटोग्राफ्स प्रस्तुत करने को भी कहा l उन्होंने इस दिन प्रकाशमान आदि सम्बंधित व्यवस्थाओं के लिए अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग व श्री राम वाटिका बनाने के लिये उद्यान विभाग को निर्देशित किया l

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिन बहुत ही विशेष दिन है l सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किये जाने के साथ ही कार्यक्रम को भव्यता के साथ एक उत्सव की भांति मानने में आम जनमानस की जन सहभागिता भी महत्वपूर्ण है।

बैठक में परियोजना निदेशक रमेश चंद, जिला विकास अधिकारी श्रीमती सुधा तोमर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम कपिल उपाध्याय सहित विभिन्न अन्य अधिकारी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *