उत्तरकाशी : बड़कोट में आये दिन लगने वाले जाम के झाम से परेशान है आमजन, चारधाम यात्रा सीजन में कठिन होगी बड़कोट ट्रेफिक ब्यवस्था की डगर

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

बड़कोट /उत्तरकाशी

चारधाम यात्रा रूट के तहत यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव नगरपालिका परिषद बड़कोट में आये दिन लगने वाले वाहनों के जाम से आम जन मानस के साथ ही ब्यापारी भी काफ़ी परेशान हैँ!बड़कोट नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र में जाम की स्थिति बन जाती है!स्थानीय ट्रेफिक पुलिस के साथ थाना पुलिस भी दिनभर जाम को खुलवाने के लिए जूझते रहते हैँ!जाम लगने की एक प्रमुख वजह सड़क पर बेतरतीब ढंग से खडे चौपहिया व दो पहिया वाहन है!यदि कुछ देर के लिए ट्रेफिक ब्यवस्था संभालने वाले पुलिस कर्मी इधर उधर ब्यवस्था संभालने चले गए तो जाम की स्थिति उतपन्न हो जाती है!और राह चलते आमजन के साथ ही ब्यापारियों, स्कूली छात्रों को जाम से जूझना पड़ता है!नगरपालिका परिषद क्षेत्र बड़कोट के अंतर्गत से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग संकरा होने के कारण भी जाम लगता है!यहां बाजार के बिचों बीच तीन मोटर पुल स्थित हैँ जो दशकों पुराने ट्रेफिक के अनुसार सिंगल लेन के हैँ, जिनके उपर से एक बड़ा वाहन गुजरते ही दोनों ओर जाम लग जाता है!कभी कभी जाम की स्थिति इतनी विकट हो जाती है कि ट्रेफिक ब्यवस्था संभाल रहे कर्मियों के साथ दर्जन भर अन्य पुलिस, होमगार्ड, पी आर डी के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ता है, तब जाकर कुछ स्थिति सामान्य हो पाती है!सोमवार को भी कई बार जाम लगने से राहगीर, ब्यापारी खासे परेशान रहे!बड़कोट नगरपालिका यमुनोत्री धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है!वर्तमान में आये दिन जाम लग रहा है, अब यदि चारधाम कपाट खुलने से पहले यहां की यातायात ब्यवस्था के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किया जाता है तो यात्रा सीजन में ट्रेफिक ब्यवस्था की स्थिति और विकट होने वाली है!स्थनीय प्रशासन को बड़कोट नगर की ट्रेफिक ब्यवस्था को नियंत्रण करने के लिए सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक सिर्फ सवारी वाहनों को नगर क्षेत्र में चलने की अनुमति दी जाय, तथा भारी व लोडर वाहनों को उक्त अवधि में प्रतिबंधित किया जाय तब जाकर यहां की ट्रेफिक ब्यवस्था में सुधार किया जा सकता है!तथा बेतर तीब ढंग से नगर क्षेत्र में वाहन खडे करने वालों के विरुद्ध सख्ती से पुलिस प्रशासन को कार्यवाही करनी होगी!बड़कोट को आये दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग खंड बड़कोट को भी बाजार क्षेत्र में सड़क चौडीकरण कर पुलों को डबल लेन में बनाना होगा, ताकि जाम की स्थिति न बने!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *