स्वीप के तहत संस्कृत महाविधालय में हुआ मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी पर होली मिलन समारोह आयोजित

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी

सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी के लिए संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों को प्राकृतिक रंगों के साथ जहां होली खेलने का अवसर मिला वहीं उन्हें मतदान शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मतदान हमारी शक्ति है , जिसका प्रयोग कर हम देश को ऐसे हाथों में सौंपते हैं जो सम्पूर्ण विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनाने एवं भारत को विकसि‍त बनाने और हर एक भारतवासी का सर्वांगीण विकास के लिये हमेशा तत्पर रहें। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अधिकारी डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल द्वारा प्रत्येक मतदाता को जागरूक करने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जल उद्यमी विजयेश्वर डंगवाल ने होली के प्राकृतिक रंगों के बारे में जानकारी प्रदान की महाविद्यालय प्रबंधन समिति वरिष्ठ सदस्य व उपाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम खंडूरी, अरविंद कुडि़याल, सुभाष चंद्र नौटियाल, प्राचार्य डॉ. द्वारिका प्रसाद नौटियाल, प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद उनियाल, गंगेश्वर प्रसाद, नरेश भट्ट, हरीश बलोनी, विजयलक्ष्मी अवस्थी सहित विद्यालय के शिक्षक व समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में शांति पाठ का गायन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *