उत्तरकाशी : एसपी द्वारा किया गया पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण, ऑनलाइन,डिजिटल कार्य प्रणाली से अपडेट रहने के दिये निर्देश

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा आज गुरुवार को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी का वार्षिक निरीक्षण कर कार्यालय में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मियों को आधुनिक समय में ऑनलाइन/डिजिटल कार्य प्रणाली से अपडेट रहने के दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण में उनके द्वारा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा विभिन्न शाखाओं में अभिलेखों व पत्रावलियों के रख-रखाव की स्थिति का जायजा लिया गया। साइबर सेल, मीडिया सेल, सत्यापन सेल, डीसीआरबी, महिला काउंसलिंग सेल, समन सेल, लोक सूचना प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ चार धाम सेल, यातायात कार्यालय आदि का निरीक्षण कर पत्रावलियों का गहनता से अवलोकन किया गया। विभिन्न शाखाओं में नियुक्त कर्मियों को ऑफिशियल कार्यों में गुणवत्ता लाने तथा निष्ठापूर्वक कार्य करने की हिदायत दी गयी। पुलिस मुख्यालय द्वारा समय-समय चलाये जाने वाले विभिन्न अभियानों को गम्भीरता से लेने तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिये गये। उनके द्वारा तुलनात्मक आंकडे चैक करते हुये कार्यों की प्रगति जानी गयी। साइबर सैल मे नियुक्त कर्मियों को साइबर सम्बन्धी शिकायतों एवं विभिन्न पोर्टलों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लेने व समय से निस्तारित करने, सत्यापन सेल को बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन में तेजी तथा और अधिक गुणवत्ता लाने के निर्देश दिये गये। डीसीआरबी निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा अपराधियों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में डाटा अपडेट रखने के निर्देश दिये गये। यातायात कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा निरीक्षक यातायात को सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु रुटीन चैकिंग अभियान के साथ आगामी चारधाम यात्रा के मध्यनजर यात्रा मार्गों पर संवेदनशील स्थानों पर ट्रैफिक साइन बोर्ड/चेतावनी बोर्ड लगाने तथा आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय समय से पूरा करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार, आशुलिपिक अजय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *