उत्तरकाशी : विश्व जल दिवस पर ” उत्तराखंड में जल संकट समस्याएं एवं समाधान” विषय पर हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी

 

 

विश्व जल दिवस के अवसर पर शनिवार को गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत “विश्व जल दिवस” पर रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की नमामि गंगे समिति द्वारा निबंध ,भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
” उत्तराखंड में जल संकट समस्याएं एवं समाधान” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षा संकाय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
भाषण प्रतियोगिता का विषय “पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा जल संरक्षण की संभावनाएं ” था। छात्र-छात्राओं ने प्रभावशाली ढंग से अपने विचार रखें। निर्णायक मंडल में शिक्षा संकाय के डॉ रामधन नौटियाल, हिंदी विभाग के प्रवीण भट्ट, भूगोल विभाग से डॉ सुमिता पंवार , गृह विज्ञान विभाग से डॉ नेहा तिवारी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में नमामि गंगा समिति से डॉ मधु बहुगुणा डॉ ममता ध्यान एवं महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ नेहा तिवारी ,नीतू राज सोहन पाल भंडारी ,शुभम सिंह राजपूत व महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भूगोल विभाग से डॉ सुमिता पंवार ने “वर्षा जल संरक्षण ” पर प्रभावशाली व्याख्यान दिया।शिक्षा संकाय के डॉ रामधन नौटियाल द्वारा विद्यार्थियों को जल दिवस की महत्ता एवं सबकी भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज पंत द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *