जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
22 जनवरी 2024 को श्री आयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के अवसर पर आज जनपद मुख्यालय सहित विभिन्न तहसील क्षेत्रान्तंर्गत व विकास भवन परिसर तथा आस-पास के स्थानों में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन के नेतृत्व में वृहद रूप से विशेष सफाई अभियान चलाया गया l
इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ युवा कल्याण एवं प्रा०र०द० के स्वयं सेवकों, नगर पालिका द्वारा सफाई अभियान में बढ़चढ़ प्रतिभाग किया गया l
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छता ही सेवा का सन्देश देते हुये कहा कि अपने आस-पास के वातावरण को सुन्दर बनाने के लिये समय – समय वृहद रूप से साफ-सफाई करना महत्वपूर्ण है l हम सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि घरों से ही जैविक व अजैविक कूड़े को पृथक कर सेग्रीगेशन के लिए नगर पालिका कूड़े वाहनों को सुपुर्द करें l
स्वच्छता अभियान में नगर वासियों की जन सहभागिता भी आवश्यक होनी चाहिये l स्वस्थ जीवन के लिये भी स्वच्छता ही सेवा का होना बेहद जरूरी है l
विकास भवन परिसर में वृहद रूप से स्वच्छता अभियान के तहत लगभग 25-30 बोरे कूड़े के एकत्रित किये गये l जिन्हें निस्तारण के लिए नगर पालिका को सौंपा गया l परिसर के आस-पास झाड़ियों को काटकर तथा बड़े स्तर पर कूड़ा इकठ्ठा करके स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता ही सेवा का सन्देश दिया गया l
स्वच्छता अभियान में परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सुयाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, सहायक परियोजना निदेशक उरेडा रॉकी कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे l