जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में आयोजित बहुद्देशीय शिविरों और चिकित्सा शिविरों में 3659 पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। तीनों विधानसभाओं गंगोत्री,यमुनोत्री, पुरोला में 23 मार्च 2025 को सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर बहुउद्देशीय शिविर ओर चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजनमानस में वृहत प्रचार–प्रसार किया गया और 829 लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। तथा राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूरे होने पर जनपद के सभी 6 विकासखंडों में सुशासन सप्ताह के तहत 24 मार्च से 29 मार्च 2025 तक बहुद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर 2830 को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
23 मार्च को जनपद के मुख्य कार्यक्रम गंगोत्री विधानसभा में रामलीला मैदान उत्तरकाशी में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड रमेश पोखरियाल निशंक, विशिष्ट अतिथि सुरेश चौहान गंगोत्री विधानसभा उपस्थित रहे । यमुनोत्री विधानसभा का कार्यक्रम आई टी आई परिसर बड़कोट तथा पुरोला विधानसभा का कार्यक्रम तहसील परिसर पुरोला में आयोजित किया गया।
इन कार्यक्रमों में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का वृहत स्तर पर प्रचार–प्रसार करने के साथ ही आमजनमानस को लाभान्वित करने के साथ ही राज्य के पारम्परिक लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत विकासखंडवार 24 मार्च को भटवाड़ी, 25 मार्च को डुंडा, 26 मार्च को चिन्यालीसौड़, 27 मार्च को नौगांव, 28 मार्च को पुरोला तथा 29 मार्च को मोरी विकासखंड में बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रमों में ग्राम्य विकास के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम की स्वयं सहायता समूह, लखपती दीदी योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, बीपीएल आदि योजना और पंचायती राज के अंतर्गत परिवार रजिस्टर नकल, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, यूसीसी पंजीकरण तथा राजस्व विभाग के अंतर्गत आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र आदि तथा समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत कृत्रिम अंग वितरण एवं पेंशन आवेदन तथा कृषि विभाग के अंतर्गत कृषि उपकरण एवं पीएम किसान निधि आदि तथा उरेडा विभाग , बाल विकास विभाग के अंतर्गत महालक्ष्मी किट, विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग, डेरी विकास विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओपीडी एवं अन्य चिकित्सा सुविधा सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।