जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
रविवार को पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार द्वारा थाना धरासू, चौकी बनचौरा, गेंवला व डुंडा औचक निरीक्षण कर थाना/चौकी के आपदा उपकरणों की स्थिति, शस्त्रों, मालखाना एवं थाना कार्यालय का जायजा लिया गया, सम्बंधित प्रभारियों को आगामी यात्रा सीजन के दृष्टिगत मुस्तैदी बरतने, आपदा उपकरणों को 24×7 चालू हालात में रखने, किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित पुलिस राहत व बचाव कार्य करने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत प्रभावी सूचना तंत्र बनाए रखने एवं बाहरी व्यक्तियों के पुलिस सत्यापन व संदिग्धों पर लगातार निगरानी रखने के साथ अन्य जरुरी निर्देश दिये गये। उनके द्वारा थाना/चौकी पर नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की समस्या भी सुनी गयी। सभी को अपनी ड्यूटी का निर्वहन पुरे मनोयोग के साथ करने व आमजनता से मृदु व्यवहार रखने के निर्देश दिये गये।