उत्तरकाशी : पुलिस अधीक्षक ने होटल एसोशिएशन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, चारधाम यात्रा के बेहतरीन व सुगम संचालन पर की चर्चा

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी

 

पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी के पदाधिकारियों व होटल व्यवसायियों के साथ एक समन्वय गोष्ठी आहुत कर चारधाम यात्रा-2025 के सुगम व बेहतर संचालन चर्चा- परिचर्चा की गयी। मीटिंग में मुख्यतः धाम व मुख्य पडवों पर तीर्थयात्रियों की होल्डिंग कैपेसिटी, व्यवस्थित यातायात मैनेजमेन्ट, पार्किग सुविधाओं, पुलिस बैरियर्स, यात्री पंजीकरण केन्द्र आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चायें करते हुये यात्रा को सुरक्षित व सफल बनाने के लिए के लिए उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा अपने सुझाव एवं विचार रखें गये।पुलिस अधीक्षक द्वारा सुझावों पर काम करने का आश्वासन के साथ सभी से परस्पर समन्वय एवं सहयोग से कार्य करने तथा चारधाम यात्रा को सफल बनाने मे पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। सुरक्षा की दृष्टि से सभी को होटल में सीसीटीवी कैमरे कार्यशील स्थिति मे रखने, रुकने वाले तीर्थयात्रियों का विवरण, आईडी कार्ड आदि रखने तथा संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों के सम्बन्ध मे तुरन्त पुलिस को सूचित करने की हिदायत दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि जनपद उत्तरकाशी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण है, यहां पर श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री दो विश्वप्रसिद्ध धाम हैं, प्रतिवर्ष लाखों की तादाद में श्रद्धालु यात्रा पर आते हैं, तीर्थ यात्रियों को सुगम व सरल यात्रा करवाना हम सभी की जिम्मेदारी है। यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए उत्तरकाशी पुलिस लगातार काम कर रही है। हमरा प्रयास तीर्थयात्रियों को पूर्णतया सुरक्षित एवं सरल यात्रा करवाना है, जिसके लिये नैरौ/संकरे स्थानों पर गेट सिस्टम के साथ यातायात के लगातार मुवमेंट के लिये अतिरिक्त पुलिस बल व मबाईल टीमें लगायी जा रही हैं। पिछली यात्रा के अनुभवों को देखते हुये इस बार पुलिस बल की संख्या में बढोतरी की गयी है। सरल व व्यवस्थित यात्रा हेतु ठोस रणनीति के तहत काम किया जा रहा है। सुरक्षित यात्रा हेतु गंगावैली व यमुनावैली के यात्रा रुट को अलग-अलग जोन तथा सेक्टरों मे विभक्त किया गया है। यात्रा रुट दुर्घटना प्रभावित जोन तथा स्नान घाटों पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ, फायर व अन्य आपदा दल तैनात रहेंगे। यात्रा मार्ग, धाम व मुख्य-मुख्य पडाव सीसीटीवी कैमरों से लैस किये गये हैं।

गोष्टी में अध्यक्ष होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी शैलेन्द्र मटूडा, सचिव सुभाष सिंह कुमाईं, संरक्षक अजय पुरी, पं0 अशोक सेमवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं व्यवसायी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *