उत्तरकाशी : पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी, चारधाम यात्रा-2025 के सरल व व्यवस्थित संचालन के दिये निर्देश

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा आज शनिवार को पुलिस लाईन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कान्फ्रेंस हॉल में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गई। सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा चारधाम यात्रा-2025 के सुगम व व्यवस्थित संचालन हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बनायी गयी कार्ययोजना के अन्तर्गत किये जा कार्यों की समीक्षा करते हुये कार्यों को जल्द पुरा करने के निर्देश दिये गये। सभी को यात्रा हेतु अधिक समर्पण के साथ ड्यूटी का निर्वहन करने के लिये प्रेरित किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि चारधाम यात्रा में ड्यूटी करना हम सभी के लिये सौभाग्य की बात है, तीर्थयात्रियों को पूर्णतया सुगम तथा सुरक्षित यात्रा करवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। सभी जवान “अतिथि देवो भव” की थीम पर कार्य करेंगे, यात्रियों के साथ सौम्य एवं मृदु व्यवहार के साथ उनकी हर सम्भव मदद करेंगे। यात्रा ड्यूटी के दौरान लापरवाही को अक्ष्यम बताते हुये उनके द्वारा यात्रा की तैयारियों के इस अन्तिम चरण में यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाओं, पुलिस चौकियो पर व्यवस्थापन, यमुनोत्री पैदल मार्ग पर वैकल्पिक रास्ते पर सुरक्षा के समुचित उपाय, सीसीटीवी ग्रिड, पुलिस वैरियर्स, पार्किग्स व होल्डिंग प्वाइंट्स पर व्यवस्थायें/कार्ययोजना को समय से दुरुस्थ करने के निर्देश दिये गये।

सैनिक सम्मेलन में एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा गत माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
1- हे0कानि0 महिपाल सिंह- कोतवाली मनेरी
2- हे0कानि0 चन्द्र बल्लभ- थाना बड़कोट (मैन ऑफ द मन्थ)
3- हे0कानि0 संजय सिंह धनाई- थाना बड़कोट (मैन ऑफ द मन्थ)
4- कानि0 डोडी सिंह- थाना धरासू (मैन ऑफ द मन्थ)

मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं/समन/वारण्ट/शिकायतों के निस्तारण हेतु अभियान चलाते हुये यात्रा शुरु होने से पूर्व त्वरित निस्तारण तथा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को लगातार जारी रखने के निर्देश दिये गये। इस दौरान डीजीसी प्रवीन सिंह एवं सहायक अभियोजन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उपस्थित विवेचकों को एनडीपीएस एक्ट, पोक्सो अधिनियन सहित अन्य प्रकरणों में विवेचनाओं में सुधार व पारदर्शिता लाने से सम्बन्धित जानकारी प्रदत्त की गयी।
मासिक अपराध गोष्टी/सम्मेलन के दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार, पुलिस अपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी, सम्स्त कोतवाली, थाना व स्टेशन प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *