जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
राजकीय महाविद्यालय बड़कोट की एनसीसी कैडेट कामना रावत ने साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी में आयोजित माउंटेनियरिंग कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। यह कोर्स 22 मार्च से 18 अप्रैल तक आयोजित किया गया था।
इस प्रशिक्षण में कैडेट को बेसिक माउंटेन क्लाइम्बिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और स्नो क्लाइम्बिंग की तकनीकी जानकारी दी गई। साथ ही, हाई एल्टीट्यूड में जीवन यापन की आवश्यक विधियों का भी गहन अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने बर्फीले पर्वतीय क्षेत्रों में 15 दिनों तक रहकर बेस कैंप स्थापित किया और ग्लेशियर पर चढ़ाई जैसे कठिन अभियानों को सफलता पूर्वक पूरा किया।
कामना की इस उपलब्धि पर एनसीसी के ए.एन.ओ विनय शर्मा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। यह सफलता न केवल महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।