जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
चारधाम यात्रा-2025 प्रारम्भ होने में कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है। यात्रा व्यवस्थाओं को चुस्त- दुरुस्त रखने व सुगम, सुचारु तथा यात्रा के बेहतर संचालन हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा इस बार प्रत्येक धाम पर पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।मंगलवार को गंगोत्री धाम के नोडल अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक नारायण सिंह नपलच्याल उत्तरकाशी पहुंचे! इस दौरान उनके द्वारा गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग का देहरादून से नगुण तथा नगुण से उत्तरकाशी,हीना तक का स्थलीय निरीक्षण करते हुये यात्रा रुट पर मुख्य पड़ावों, पुलिस चौकियों व दुर्घटना सम्भावित/संवेदनशील स्थानों का जायजा लिया गया। उनके द्वारा यात्रा रुट व धाम पर पडने वाले पर्यटन पुलिस चौकियों, बैरियर, ड्यूटी प्वाइंट आदि का निरीक्षण कर वहां पर कर्मचारियों की रहने-खाने की व्यवस्थाओ तथा मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेकर जरुरी सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर उनके द्वारा दुर्घटना सम्भावित/संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिये गये। संवेदनशील, संकरे मार्ग तथा भू-स्खलन प्रभावित जोन पर तैनात पुलिस कर्मियों को वायरलैस सैट के साथ तैनात करने के निर्देश दिये गये। यात्रा मार्ग पर दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर साइन/चेतावनी बोर्ड, कॉन्वैक्स मिरर, रिपलेक्टर आदि को पर्याप्त संख्या में लगाने, यात्रियों की सहायता/मार्गदर्शन हेतु मुख्य-मुख्य स्थानों पर वी एम डी लगाने हेतु पत्राचार करने के निर्देश दिये गये। जाम की स्थिति से निपटने हेतु बाजार एवं कस्बा क्षेत्र में अनावश्यक अतिक्रमण न करने देने, सड़कों के किनारे अनावश्यक रुप से रखे भवन सामग्री (रेत, ईंट, बजरी) को हटवाने हेतु यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। यात्रा के दौरान आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु तथा अन्य संदिग्धों पर नजर रखने हेतु यात्रा मार्ग तथा मुख्य-मुख्य पडावों को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने तथा पूर्व से स्थापित कैमरों की स्थिति को चैक करने के निर्देश दिये गये। पार्किंग स्थल/होल्डिंग प्वाईंट का निरीक्षण करते हुये क्षमता के अनुरुप वाहनों को सही तरीके से पार्क करवाने के निर्देश दिये गये। होटल/होमस्टे स्वामियों की मीटिंग्स लेकर वहां ठहरने वाले यात्रियों के वाहनों को होटल की पार्किंग में सुव्यवस्थित तरीके से पार्क करने सम्बन्धी जरुरी निर्देश दिये गये। हीना स्थित बायोमैट्रिक केन्द्र का निरीक्षण करते हुये उनके द्वारा वहां पर जाम, भीड की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करने, यात्री वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्क करने तथा सड़क किनारे वाहनों के अनावश्यक पार्क न होने देने सम्बन्धी जरुरी हिदायतें दी गयी।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भावना कैंथोला, यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।