जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव एवं छात्र सम्मान समारोह अत्यंत उल्लास, गरिमा और सांस्कृतिक आभा के साथ सम्पन्न हुआ। यह अवसर महाविद्यालय के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों का उत्सव ही नहीं, अपितु विद्यार्थियों के समर्पण, शिक्षकों के परिश्रम एवं जनसहयोग का भी सार्वजनिक उत्सव बन गया।दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से आरंभ हुए इस समारोह की संगीतमय शुरुआत ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जाओं से आलोकित कर दिया!छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा माँ सरस्वती, टटेश्वर महादेव और यमुना मैया की भावभीनी वंदनाओं ने इस उत्सव को संस्कृति और श्रद्धा की पवित्र भूमि पर आरंभ किया।
उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी रविन्द्र पुंडीर,प्रो. योगिता डोभाल,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार, पीटीए अध्यक्ष जगवीर सिंह तथा पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष सुनील थपलियाल मंच पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।मंच संचालन कर रहे दया प्रसाद गैरोला ने समारोह की रूपरेखा, उद्देश्य और महत्व को अत्यंत भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को महाविद्यालय की प्रगति यात्रा से परिचित कराया।
प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार द्वारा पढ़ी गई वार्षिक आख्या में महाविद्यालय की उपलब्धियों, नवाचारों, शिक्षण-प्रशिक्षण पद्धतियों, विभागीय गतिविधियों तथा सामाजिक सहभागिता की सजीव झलक प्रस्तुत की गई।विशिष्ट अतिथि प्रो. योगिता डोभाल ने अपने उद्बोधन में न केवल छात्र-छात्राओं की सराहना की, बल्कि यह भी आश्वासन दिया कि नगर पालिका अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक के सहयोग से बड़कोट नगर में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु एक उचित कोचिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी, जिससे विद्यार्थियों को संसाधनों की कमी से जूझना न पड़े।
कार्यक्रम में गढ़वाली, कुमाऊँनी, रवांई, जौनपुरी-जौनसारी, राजस्थानी एवं पंजाबी (भांगड़ा) नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ मंच पर सांस्कृतिक इंद्रधनुष के रूप में उभरीं। एनएसएस कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य और गीतों ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रप्रेम की अनुभूति से भर दिया।
महाविद्यालय में संचालित ‘उद्यमिता योजना’, ‘फूलदेई महोत्सव’, ‘वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताएँ’, ‘एनएसएस’, ‘एनसीसी’, ‘रोवर-रेन्जर्स’ एवं विभिन्न विभागीय परिषदों द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मंच से सम्मानित किया गया। इससे विद्यार्थियों में नवोत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ।
इस भव्य अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, समस्त छात्र-छात्राएँ, अभिभावकगण एवं नगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी गौरवमयी बना दिया। सभी ने आयोजन की भूरी-भूरी सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के शैक्षणिक विकास का जीवंत उदाहरण बताया।कार्यक्रम का संचालन दया प्रसाद गैरोला द्वारा किया गया।