जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
कुछ दिन पूर्व छुट्टी पर घर आये मस्सू, राजगढ़ी निवासी भारत तीबत सीमा पुलिस (itbp)के जवान की मौत हो गईं है!जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है, जबकि क्षेत्र में शोक की लहर छा गईं है!प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़कोट तहसील के ग्राम मस्सू राजगढ़ी निवासी विपिन बिष्ट (34)पुत्र पूर्ण सिंह आई टी बी पी में आरुणाचल प्रदेश में तैनात थे!जो कुछ दिन पूर्व छुट्टी पर अपने घर आये थे, आज सोमवार रात को विपिन की अचानक तबियत खराब हो गईं, परिजनों ने उपचार के लिए देहरादून ले गए, जहाँ रास्ते में डामटा के पास विपिन बिष्ट ने दम तोड़ दिया!विपिन की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है, तथा क्षेत्र में शोक की लहर छा गईं है!विपिन के बहनोई आनंद रावत ने बताया कि विपिन के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, घर में उनकी माँ, पत्नी व एक लड़का व एक लड़की है!विपिन के दो भाई भी हैँ, जबकि तीन बहने है!