उत्तराखंड Express ब्यूरो
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को आज निशानेबाजी में मनु भाकर ने कांस्य पदक दिलाया। पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए देहरादून स्थित जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में भी मनु भाकर ने खूब अभ्यास किया। आज मनु भाकर अपने व्यक्तिगत कोच पिस्टल किंग जसपाल राणा के सानिध्य में अभ्यास करके आज पेरिस में भारत को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल में पहला कांस्य पदक जीत कर देश का तिरंगा ऊंचा किया आज हम सभी भारतवासी गर्व महसूस कर रहे है। मनु भाकर की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड राइफल संघ के अध्यक्ष श्री नारायण सिंह राणा जी सचिव सुभाष राणा जी तथा उत्तराखंड के सभी निशानेबाज खिलाड़ियों ने जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और साथ में राज्य के सभी खिलाड़ियों ने मन्नू भाकर को अगले दो इवेंट के लिए अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।