नेपाल में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा कविता प्रतियोगिता संपन्न

 

 

आनन्द गिरि मायालु
लुम्बिनी, नेपाल

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा कविता प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । अपनी मातृभाषा के लिए प्रेम जगाने, स्थानीय लोकभाषाओ के सरंक्षण तथा संवर्द्धन करने, देवनागरी लिपि के सरंक्षण तथा विकास, अग्रज तथा नवोदित लेखकों को प्रोत्साहित करने के उद्वेश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
नेपाल की प्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई मातृभाषा कविता प्रतियोगिता में विभिन्न 5 भाषाओं के 265 महिला तथा 135 पुरुष रचनाकारों की सहभागिता रही । अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के सन्दर्भ में प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया था। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु कहते हैं – विश्व में आज बहुत लोकभाषाएं लोप हो चुकी है। लोगों में आज अंग्रेजी भाषा के प्रति मोह बढ़ता जा रहा है। लोगों में अपनी मातृभाषा के प्रति मोह जागृत करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें देश विदेश से उत्साहजनक सहभागिता रही है। ” प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कविता के आधार पर सर्वश्रेष्ठ 145 रचनाकारों को ” मातृभाषा काव्यरत्न ” मानद उपाधि सम्मान प्रदान किया गया है। योग्य तथा क्षमतावान कुछ प्रतिभाओं को नेपाल के नेपालगंज में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक महत्व के गौरवशाली सम्मान समारोह में सहभागी होने का अवसर प्रदान किया जायेगा।ज्ञात हो कि शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल, नेपाल की एक प्रसिद्ध प्रतिनिधिमूलक साहित्यिक संस्था है जो भाषा साहित्य कला संस्कृति तथा पर्यटन विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालन करती आई है। संस्था आगामी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय महिला शक्ति कविता प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *