महाविद्यालय में अंग्रेजी विभागीय परिषद का हुआ गठन,विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो
कर्णप्रयाग /चमोली

 

 

डा. शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के अंग्रेज़ी विभाग में विभागीय परिषद् का गठन किया गया।
उल्लेखनीय है कि विभागीय परिषद् का गठन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इस वर्ष कनिका एम.ए. तृतीय सेमेस्टर अध्यक्ष एवं प्रियंका एम.ए. प्रथम सेमेस्टर उपाधक्ष चुनी गई। सचिव के रूप में बी.ए. तृतीय वर्ष से अर्चना, संयुक्त सचिव के रूप में बी.ए. तृतीय सेमेस्टर से अजय कुमार, सह सचिव पद पर बी.ए. प्रथम सेमेस्टर से कशिश बिष्ट का चयन किया गया।
प्राचार्य प्रो. के.एल.तलवाड़ ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व शुभ संदेश दिया तथा अंग्रेजी विभाग को विभागीय परिषद के सफल गठन की विशेष शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य ने कहा कि विभागीय परिषद् के क्रियान्वयन से विद्यार्थियों में लोकतंत्र की कार्यशैली की विशेष समझ और लोकतंत्र में अपने दायित्वों को निभाने की कला विकसित होती है। विभाग प्रभारी डा. दिशा शर्मा तथा सहायक प्राध्यापक डा. पंकज कुमार ने भी नवनियुक्त पदाधिकारियों को इस आशय के साथ शुभकामनाएं दी कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करेंगे। इसके पश्चात विभाग में निबंध लेखन,भाषण तथा प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। प्रश्नोत्तरी में स्तुति डिमरी ने प्रथम, प्रियंका ने द्वितीय तथा सोहन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में आलिया सिद्दीकी ने प्रथम तथा अर्चना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा निबंध लेखन में अंकित ने प्रथम, तनीषा सती ने द्वितीय तथा आलिया सिद्दीकी एवं स्तुति डिमरी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डा. रविंद्र कुमार, डा. दीप सिंह, डा. हिना नौटियाल, डा. शीतल देशवाल, डा. विजय कुमार, डा. कीर्ति राम डंगवाल, डा. मदन लाल शर्मा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *