जयप्रकाश बहुगुणा
देहरादून
साईं सृजन पटल के संयोजक सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने गुरुवार को उत्तरकाशी स्थित ‘अमन भैया की क्लास'(एबीसी) के विद्यार्थियों को ‘समय प्रबंधन’ पर ऑनलाइन व्याख्यान दिया। एबीसी के उद्घाटन सत्र ‘राह’ पर बोलते हुए कहा कि ‘जहां चाह है,वहां राह है।’ यह एक व्यक्ति के दृढ़संकल्प और लगन को दर्शाता है। जो उसे किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति में मदद करता है,भले ही राह में कितनी भी कठिनाईयां क्यों न हों। विद्यार्थियों के जीवन में ‘समय प्रबंधन’ का अत्यधिक महत्व है। विद्यार्थियों को यह समझना होगा कि समय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है और इसका सही उपयोग करना ही सफलता की कुंजी है। विद्यार्थी अपने करिअर को स्पष्ट निर्धारित करके,महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देकर, शेड्यूल बनाकर,टाल-मटोल से बचकर,ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूर रहकर, प्रभावी नोट लेने का अभ्यास करके और स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर समय प्रबंधन की कला में निपुण हो सकते हैं।उल्लेखनीय है कि उत्तरकाशी नगर में अमन तलवाड़ समय-समय पर अपनी मोटिवेशनल क्लासेज के माध्यम से विगत पांच वर्षों से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते आ रहे हैं। कोरोनाकाल में भी उन्होंने तीन महीने तक 40 विद्यार्थियों को भौतिकी,रसायन विज्ञान और गणित की फ्री कोचिंग दी थी।