उत्तराखंड Express ब्यूरो
देहरादून
विगत 39 दिनों से शीघ्र नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी स्थित शिक्षा निदेशालय में धरना दे रहे चयनित एलटी शिक्षकों ने निदेशालय के समक्ष एक किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर एकता का परिचय देते हुए नियुक्ति के लिए सरकार से गुहार लगाई है।
सरकार और विभाग के ढुलमुल रवैए के शिकार बने प्रदर्शनरत अभ्यर्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर सरकार को आईना दिखाने का प्रयास किया। चयनितों ने सरकार और विभाग की सुस्त कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि चार माह पूर्व आयोग से चयन संस्तुति होने के बावजूद वह अभी तक नियुक्ति की बांट जोह रहे हैं। उनकी मांग है कि सरकार शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में गंभीरता दिखाए और माननीय उच्च न्यायालय में ठोस पैरवी करते हुए भर्ती प्रक्रिया बहाल कराकर चयनितों को शीघ्र नियुक्ति दे। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उन्हें शीघ्र नियुक्ति नहीं देगी तो वह आंदोलन को उग्र करेंगे और साथ ही अपने अभिभावकों एवं परिचितों को अनशन में शामिल करते हुए भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन के लिए भी वे तैयार हैं। इससे पूर्व भी अभ्यर्थी रक्तदान,स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण,यज्ञ,उपवास,मौनव्रत जैसी विभिन्न गतिविधियों द्वारा भी सरकार,विभाग और न्यायालय तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर चुके हैं। इस अवसर पर जगदीशरावत,अजय जोशी,योगेश,गुरुदेव,नरेंद्र,गजेंद्रनाथ,विमल देवराड़ी,विकाश मिश्रा,रीना,स्वाति,शोभा,रिद्धि,ममता,मीना,अनित,जुबिन आदि दर्जनों अभ्यर्थी मौजूद रहे।