देहरादून से अयोध्या के बीच विमान सेवा शुरू करवाने को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो
हरिद्वार

 

जिला मुख्यालय रोशनाबाद हरिद्वार पहुँच कर आज दोपहर बाद कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तौगी के नेर्तत्व में कांग्रेसियों ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएल शाह के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह के नाम उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की और से ज्ञापन पत्र प्रेषित कर देहरादून एयरपोर्ट से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतर्राष्टीय एयरपोर्ट अयोध्या के बीच सीधी विमान सेवा प्रारंभ कराये जाने की मांग की है , इस अवसर पर राजेश रस्तौगी ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनवरी 2024 से दिल्ली से अयोध्या एवम अहमदाबाद से अयोध्या के बीच एयर यातायात जनवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू हो जाएगा , 5 जनवरी 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतर्राष्टीय एयरपोर्ट का उदघाटन हो जाएगा , संभवतः 6 जनवरी 2024 से अहमदाबाद से अयोध्या एवम दिल्ली से अयोध्या के बीच हवाई यातायात प्रारंभ हो जाएगा , रस्तोगी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में भगवान श्री राम के भक्तों की संख्या बहुतायत है , इसलिए तत्काल प्रभाव से देहरादून से अयोध्या के बीच हवाई यातायात प्रारंभ कराया जाना राज्यहित में आवश्यक है, रस्तोगी ने कहा कि वैसे भी 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हो रही है ,उससे पहले यदि विमान सेवा प्रारंभ होती है तो राज्य के लोगों को भगवान का दर्शन करने में काफी आनंद प्राप्त होगा, रस्तौगी ने बताया कि हरिद्वार एवम ऋषिकेश संत नगरी है , संतों की भी मांग है की देहरादून को अयोध्या एयर यातायात से जोड़ा जाए , ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में पंडित सतनारायण शर्मा, पंडित अशोक शर्मा , नमन अग्रवाल , श्रीमती आशु शर्मा , श्रीमती बबीता ठाकुर, मनोहर भट्ट , सचिन पंवार , प्रियांशु त्यागी ,अशोक पाठक, बीनू रोड , आनंद प्रजापति , अजय सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *