नैनबाग शरदोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार द्वारा किया गया

उत्तराखंड Express ब्यूरो 

नैनबाग /टिहरी

35वां नैनबाग शरदोत्सव व राज्य स्तरीय बालक जूनियर कबड्डी प्रतियोगिताओं के द्वितीय दिवस का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत व धनोल्टी विधायक प्रितम सिंह पवार द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस मौक़े पर धन सिंह रावत ने कहा कि स्थानीय लोक संस्कृति के प्रसार के लिए वह क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताओं को उभारने हेतु ऐसे आयोजनों का होना अति आवश्यक है। शरदोत्सव खेलकूद प्रतियोगिताओं से ग्रामीण संस्कृति की झलक दिखाई देती है।
पिछड़ी अनुसूचित जाति जनजाति विकास समिति नैनबाग शरदोत्सव में पहुंचने पर धन सिंह रावत सहित क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार व अन्य जनप्रतिनिधियों का समिति जनमानस द्वारा जोरदार भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर विधायक प्रीतम सिंह पवार ने कहा कि स्थानीय लोगों के प्रयास से 35वां नैनबाग शरदोत्सव का भव्य सुंदर सफल आयोजन का बहुत ही बेहतर प्रयास है ।आम लोगों के प्रयासों के साथ कदम से मिलकर हमारे द्वारा चलने का प्रयास किया जाएगा । तथा ऐसे आयोजनों से क्षेत्रीय खिलाड़ियों , कलाकारों को उभारने तथा क्षेत्र विकास की रफ्तार को ऊर्जा मिलती है।
समिति ने स्वास्थ्य मंत्री को मांग पत्र में नैनबाग स्वास्थ्य केंद्र के उच्च करण स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई । जिस पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुए 10 बेड का अस्पताल उच्चीकरण तथा एक एक्सरे मशीन व पांच डॉक्टरों की नियुक्ति तथा राजकीय महाविद्यालय स्नातक कक्षाओं हेतु राजनीतिक शास्त्र विषय हेतु 30 छात्र-छात्राओं संख्या होने पर राजनीतिक शास्त्र विषय को स्वीकृत कर दिया जाएगा। तथा सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज भूगोल विषय एवं खेल अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव हेतु निर्देशित किया गया। तथा मां अपने संबोधन में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने हेतु ब्लॉक के लिए दो खुशियों की सवारियां हमारी सरकार द्वारा दी जा रही है।

क्षेत्रीय विधायक धनोल्टी प्रितम सिंह पंवार को समिति द्वारा बद्री पुल में नैनबाग में सुलभ शौचालय हेतु प्रस्ताव दिया गया।
इस मौके पर सुभाष रमोला जिला अध्यक्ष सहकारी बैंक टिहरी गढ़वाल अध्यक्ष समारोह डॉक्टर बीरेंद्र सिंह रावत ,जेस्ट प्रमुख प्रमुख जौनपुर सरदार सिंह कंडारी जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह पवार जिला पंचायत सदस्य कविता रौछेला मंडल अध्यक्ष भाजपा करण सिंह कंडारी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्याम सिंह पवार, राजेंद्र रावत अधिवक्ता प्रताप सिंह रावत असिस्टेंट कमिश्नर(FP) , सचिव समारोह प्रदीप कवि, संयोजक दिनेश सिंह कैंतूरा, चमन लाल वर्मा पूर्व प्रधान कमीशन रावत अर्जुन सिंह रावत, विदेश कवि , अजीत सिंह रावत, देशपाल सिंह श्याम सिंह चौहान, गीता राम बिजल्वाण, पूर्व प्रधान गंभीर सिंह रावत आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *