उत्तरकाशी :शुरुआती  दो घंटे में तीनों विधानसभाओं में हुआ 7.23प्रतिशत मतदान

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

उत्तरकाशी

लोकसभा चुनाव के लिए जिले में आज सुबह 7:00 प्रारंभ हुई मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है।  प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह 9:00 बजे तक उत्तरकाशी जिले में 7.23 प्रतिशत मतदान हो चुका है। शुरुआती 2 घंटे में पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 9.12 प्रतिशत, यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में 9.03 प्रतिशत और गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में 3.92 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।
मतदान को लेकर जिले में सुरक्षा के कार्य प्रबंध किए गए हैं। चुनाव की व्यवस्थाओं की निगरानी और निर्देशन के लिए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जयकिशन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजा अब्बास, आरओ पुरोला देवानंद शर्मा आरो यमुनोत्री नवाजिश खलीक, एआरओ गंगोत्री बृजेश कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी आज तड़के से ही जिला मुख्यालय पर स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में डेरा डाले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *