उत्तरकाशी :मोरी बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाये जनसरोकार से जुड़े मुददे

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
मोरी /उत्तरकाशी

जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र मोरी में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख बचन सिंह पंवार की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी श्री जय किशन की उपस्थित में सम्पन्न हुई।

बैठक में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, विकास वेंप्कोस प्रावेट लिमिटेड मोरी,जल संस्थान,शिक्षा,वन विभाग, विधुत आदि विभागों से संबंधित समस्याएं क्षेत्रवासियों द्वारा उठाई गयी ।

बैठक में प्रधान सुरेंद्र सिंह ने कहा कि देवजानी ने खेड़मी सत्रा बैण्ड एवं भद्राशू से नितोषा सड़क का सरकार द्वारा 5 वर्ष पूर्व में जारी जियो पर लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक सर्वे नहीं हो पाया। उनके द्वारा उक्त सर्वे कार्य को शीघ्र करने की सदन में मांग की गयी l

वहीं सौड प्रधान बरफिया लाल ने सांकरी सौड गांव में पेय जल किल्लत की समस्या सदन में‌ उठायी प्रधान ने बताया कि सांकरी पर्यटन क्षेत्र होने के बाबजूद भी सुचारू रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है,होटल व्यवसाय व ग्रामीण पानी फपराला खड्ड से गाड़ियों से पानी ढोने को मजबूर है। जब की आज कल हजारों पर्यटकों के आने जाने का शिलशिला बना हुआ है।

मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन व प्रमुख बचन सिंह पंवार ने सांकरी में जल्द सुचारू रूप से पानी संचालित करने निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंन्तर्गत निर्माणाधीन‌‌ सौड -‌ओसला मोटर के निर्माण में कछुवा गती से कार्य होने पर ब्लाक प्रमुख व देवजानी प्रधान ने जखोल- फिताडी- लिवाडी मोटर मार्ग का कार्य गत 10 वर्षों से पुरा न होने पर नाराजगी व्यक्त की, बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण हो l इस ओर विभाग ठोस कार्य योजना के साथ मोटर मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण करें l

क्षेत्र पंचायत की बैठक में बागवानी बोर्ड के उपाध्यक्ष/ राज्य मंत्री राजकुमार ने सदन को संबोधित करते हुए मोरी विकास खण्ड को बागवानी में हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर विकसित करने का आश्वासन दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्र पंचायत बैठक में उपस्थित सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सदन में आमजनमानस द्वारा सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभिन्न समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करना सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे इस ओर अधिकारी आपसी समन्वय करते हुये अधिक से अधिक प्रयास करें l

वहीं टोंस वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी व गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के उपनिदेशक सदन में उपस्थित न होने पर सदन के सदस्यों द्वारा नाराजगी जाहिर की l

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा, खंड विकास अधिकारी शशि भूषण विन्जोला, प्रधान सुरेंद्र,संजय रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *