जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जिला युवा कल्याण विभाग तत्वधान में विकास भवन परिसर के रामलीला मैदान में आयोजित स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव पर 2 दिवसीय जनपदीय स्तर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका आज समापन हो गया !महोत्स्व में जनपद के सभी विकास खण्डों की टीमो द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य व एकांकी नाटकों की प्रस्तुति दे कर स्थानीय लोगो का मनोरंजन किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने बताया कि जनपदीय स्तर प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान पर रही टीम द्वारा जनपद स्तर में आयोजित युवा महोत्सव में प्रतिभाग किया जा गया,, और जो टीम जनपद स्तर में प्रथम स्थान पर रहेगी व टीम राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करेगी। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में लोकगीत प्रतियोगिता में भटवाड़ी ब्लॉक की टीम प्रथम ,डुंडा की टीम द्वितीय व मोरी ब्लॉक की टीम तीसरे स्थान पर रही, वही लोकनृत्य प्रतियोगिता में पुरोला ब्लॉक की टीम प्रथम, मोरी द्वितीय व डुंडा तीसरे स्थान पर रही वही एकांकी नाटक में चिन्याली सोड, प्रथम, डुंडा द्वितीय, मोरी तीसरे स्थान पर रही है ,एकल लोकगीत प्रतियोगिता में नोगांव प्रथम, चिन्याली सोड द्वितीय, भटवाड़ी तीसरे स्थान पर रही है , वही शास्त्रीय गीत में भटवाड़ी प्रथम, चिन्याली सोड द्वितीय स्थान पर रही इस मौके पर परियोजना अधिकारी, रमेश चन्द्र, प्रेस क्लब उत्तरकाशी के अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल क्षेत्रीय युवा कल्याण , प्रवेश चन्द्र पैन्यूली, मनेदर राणा, प्रकाश भंडारी लोकेंद्र नेगी, सन्दीप राणा, युवा समिति अध्यक्ष आजाद डिमरी, अजय नोटियाल, संजय पंवार, राजराम भट्ट, सुनील गुसाई, महादेव गुसाई, धनेस्वर रावत, गजेंद्र राणा, विजय सेमवाल, बरिष्ठ प्रशानिक अधिकारी राजकुमार, इंद्रमणी बौड़ाई आदि मौजूद थे।