बड़कोट में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल ने रोड़ शो कर मांगा वोट – सपोर्ट

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी

 

आसन स्थानीय निकाय चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए प्रचार के अंतिम व निर्णायक चरण में सभी प्रत्याशीयों ने पूरी ताकत झोंक दी है! उत्तरकाशी जनपद की यमुना घाटी की बहु चर्चित बड़कोट सीट पर भी सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घर घर दस्तक देकर प्रचार में जुटे हुए है!आज रविवार को नगरपालिका बड़कोट अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पत्रकार सुनील थपलियाल के रोड़ शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा”

रोड़ शो के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल ने मुख्य चौराहे पर एक जनसभा को संबोधित किया और नगरपालिका के मतदाताओं के सामने अपना विजन रखा और वोट करने की अपील की।

थपलियाल ने सभा के सम्बोधित करते हुये कहा कि वह पिछले दस सालों से बड़कोट नगरपालिका में जन सेवा कर रहे हैं ओर लगातार जनहित के मुद्दों को उठा रहे हैं।

सुनील थपलियाल ने बताया कि बड़कोट पंपिंग योजना की स्वीकृति के 48 दिन तक धरने पर रहे और उसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अपार सफलताएं प्राप्त हुई।

सुनील थपलियाल ने अपने जीत का दावा किया और मतदाताओं से वोट की अपील की।

निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल के रोड़ सो में सैकड़ों लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा और आगामी होने वाले 23 जनवरी के मतदान में अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों व युवाओं सहित बुजुर्गों ने हिस्सा लिया तथा थपलियाल के पक्ष में उनके चुनाव निशान गैस सिलेंडर पर मोहर लगाकर विजय दिलाने की अपील की!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *