जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 के अंतर्गत जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न नगर निकायों से चुनाव लड़ने वाले समस्त उम्मीदवारों को निर्देश दिए है कि वह अपने व्यय लेखा विवरण कोषागार/उपकोषागार से सत्यापित करवाने के उपरान्त पंचस्थानी चुनावालय कार्यालय, विकास भवन उत्तरकाशी में दिनांक 24 फरवरी 2025 अपराह्न 05:00 बजे से पूर्व जमा करवाना सुनिश्चित करें।
प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा कहा गया है कि प्रत्याशियों द्वारा समय पर लेखा प्रस्तुत न किये जाने की स्थिति में ‘अधिकतम निर्वाचन व्यय और उसकी लेखा प्रस्तुति आदेश, 2019 एवं समय-समय पर यथा संशोधित प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।