जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग सहित मजदूर हितों से जुड़ी समस्याओं के समाधान को मजदूर संघ ने यात्रा मजिस्ट्रेट मोहित सिंह देऊपा को ज्ञापन दिया! मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अरविंद रावत के नेतृत्व में दिए गये ज्ञापन में कहा गया है कि यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव जानकीचट्टी से घोड़ा,खच्चर,डंडी कंडी मजदूरों की रोटेशन व्यवस्था का संचालन ईमानदारी और मजबूती से किया जाए।जिला पंचायत द्वारा बीमा शुल्क के नाम पर घोड़े खच्चर चालकों से जो 50 रुपए लिए जा रहे हैं उसका लाभ उनको नहीं मिल रहा है! अभी तक किसी भी घोड़े खच्चर चालकों को उनके मृत घोड़े का मुआवजा राशि 50 हजार रुपए नहीं दिया गया है, जो कि तत्काल दिया जाए।यात्रा मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में मजदूर संघ ने मांग की है कि जिला पंचायत द्वारा फूलचट्टी में ईको टैक्स के नाम से जो बैरियर लगाया गया है उसे तत्काल वाहन चालकों और जनहित में हटाया जाए।साथ ही जो घोड़े खच्चरो के फर्जी पंजीअरण किए जा रहे हैं उनकी जांच होनी चाहिए और उनके एक घोड़े का एक ही पंजीकरण बनाया जाए। सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर पंवार माही ने कहा कि जिला पंचायत दुर्घटना होने पर पीड़ित परिवार को तत्काल 50 हजार रुपए आर्थिक मुआवजा दे और रोटेशन व्यवस्था संचालन पारदर्शिता के साथ करे, तथा किसी भी मजदूर के साथ भेदभाव या गलत बर्ताव न किया जाय!ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष अरविंद रावत मजदूर संघ, यमुनोत्री यात्रा संचालन समिति, महाबीर पंवार माही, ज्योति प्रसाद उनियाल, दीपक रावत, सचिन चौहान, वीरेंद्र परमार, महावीर बिष्ट, रूपा लाल, रणबीर राणा, राकेश रावत, बुद्धि सिंह पंवार, किशन रावत, चैन सिंह पंवार, मुकेश चौहान, अजयपाल रावत , कुलदीप राणा सहित दर्जनों लोग शामिल रहे!