उत्तरकाशी : सीडीओ की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान समिति की बैठक, एक से छब्बीस जून तक चलेगा जनजागरूकता अभियान

 

जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी

मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल की अध्यक्षता में आज विकास भवन में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जिलास्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान समिति की बैठक का आयोजन किया।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर 1 जून से 26 जून तक नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता और मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नशे के खिलाफ स्कूल,कॉलेज,और सार्वजनिक स्थानों पर जनजागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए तथा स्कूल–कॉलेजों में खेल प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, शपथ कार्यक्रम आदि को आयोजित किए जाने के निर्देश दिए ।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिले में नशीली दवाओं की अवैध तस्करी को रोकने के लिए पुलिस के साथ–साथ एनजीओ और स्वयं सहायता समूहों तथा संबंधित एजेंसियो को मिलकर काम करने की आवश्यकता है तभी हम युवा पीढ़ी को नशे के प्रकोप से बचा सकते हैं। इसके लिए जिले में नशीली दवाओं के खिलाफ सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करना तथा युवाओं को नशे से बचाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाने पर जोर दिया।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस पांगती, जिला कार्यक्रम अधिकारी यशोदा बिष्ट सहित अन्य अधिकारी और एनजीओ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *